आज दिनाँक 06/01/2020 को 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II की सीमाचौकी सोनपिपरी के गस्त दल व आवकारी विभाग द्वारा में लगभग 1315 बजे बठेडिया(तिराहा)के पास दो युवक को नेपाल से भारत की ओर तस्करी करते हुए धातु की राख 1600 किलोग्राम व एक महिंद्रा पिक-अप(mahindra pick-up) के साथ हिरासत में लिया गया ।
जिन युवक को अवैध तश्करी करते हुए पकड़ा गया है उनका नाम 1. दीपक यादव, 21वर्ष पिता-राम केवल यादव, ग्राम-मंगलपुर, पुलिस- पिपरा, पोस्ट ऑफिस- बरगदवा, महराजगंज 2. दिनेश साहनी, 28वर्ष पिता-रअंगरगंज, पालिनन्दन,वॉर्ड नो-06, नवल पारसी(नेपाल) है।
पकड़े गई धातु की राख,महिंद्रा पिक अप तथा युवक को प्राथमिक सूचना दर्ज करवा कर कस्टम स्टेशन नौतनवा को अग्रेतर कार्यवाही हेतु पूर्ण रूप से सौप दिया गया है|
तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार